Wednesday, July 4, 2012

समाज के विकास में आगे बढ़ें लड़कियां: मुख्य पार्षद



अररिया, : शिक्षा विभाग से प्राप्त पोशाक राशि का वितरण महिला कालेज में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की मुख्य पार्षद स्वीटी दास गुप्ता मौजूद थी। इसकी अध्यक्षता वार्ड नं. 13 के पार्षद अरुण कुमार मिश्र ने की। समारोह में कालेज के नवीं वर्ग में नामांकित कुल 80 छात्राओं को पोशाक के लिए एक हजार रुपया की दर मुख्य पार्षद ने दिया। इस मौके पर श्रीमती दासगुप्ता ने कहा कि आज महिला सशक्तीकरण का दौड़ है। सरकार भी 50 प्रतिशत आरक्षण देकर हमारे सपनों को साकार कर रही है। इसलिए जरूरत है कि लड़कियां भी समाज के विकास में आगे बढ़े। वहीं मंच संचालन के दौरान कालेज के प्राचार्य प्रो. बीएन झा ने छात्राओं को राशि से एक सप्ताह के भीतर पोशाक तैयार कराकर भाउचर प्रस्तुत करने को कहा। मौके पर कालेज के प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. ईश्वर गुप्ता, प्रो. शाहिदुर्रहमान सहित कई शिक्षिका व कर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment