Wednesday, July 4, 2012

मत्स्य प्रदेश में है दानवीर कर्ण की भरमार


अररिया : जहां एक डिसमील जमीन के लिए लाशें तक गिर जाती है, उसी भूमि पर ऐसा भी हो रहा है। राजा विराट की मत्स्य प्रदेश में इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है। यहां सार्वजनिक प्रयोजन के लिए भूमि दान करने वालों की कमी नहीं है। सरकार के स्तर से भी ऐसे भूमि दान करने वालों का जमीन मुफ्त में राज्यपाल के नाम निबंधन कर जन हितार्थ योजना के लिए सहयोग कर रही है। अररिया में वर्षों से 124 स्कूलों को जमीन नहीं रहने के कारण सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन नहीं बन रहा था। लेकिन अररिया के लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन पर विश्वास जताते हुए अपनी जमीन दान दे डाली। शायद इसी का नतीजा है कि 52 स्कूलों को भूमि प्राप्त हो गई है और काम शुरू हो गया है। खुद जाहिल रहने का गम झेलने वाले ये लोग समाज में शिक्षा का दीप जलाने की सोच व जज्बा के साथ नेक काम कर रहे हैं। सिर्फ स्कूलों के लिए ही नहीं आंगनबाड़ी केन्द्र स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक विकास भवन के लिए भी आम लोगों ने जमीन दी है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 94 स्वास्थ्य उप केन्द्र में 61, 902 आंगनबाड़ी केंद्र में 402 तथा 37 पंचायत सरकार भवन में 01 के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है। बताया जाता है कि अधिकांश भूमि दान में ही मिली है।
पलासी के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 153 मियांपुर में एकरामुद्दीन ने 2डी., बरदबट्टा केंद्र सं. 84 के लिए जुबैर आलम ने डेढ़ डी., कुजरी के केन्द्र सं. 157 के लिए अब्दुल हन्नान ने 2डी. कुजरी के ही केन्द्र सं. 160 में भवन निर्माण के लिए प्रवेज आलम ने 2 डी. भूमि दान में दी है। वहीं फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत औराही के केंद्र सं. 27257 के लिए महेन्द्र प्र. विश्वास ने 2 डी., शंकरपुर के केंद्र सं. 27253 में राजीव रंजन तथा औराही के ही केंद्र सं. 27256 के लिए नारंगी लाल मंडल ने निजी भूमि राज्यपाल के नाम दिया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय के लिए फारबिसगंज प्रखंड प्रावि अंसारी टोला फकीरना के लिए अब्दुल्लाह अंसारी ने 26 डी. रानीगंज के नवसृजित प्रावि विशनपुर धोबिनियां टोला टिक्कर के लिए संजय ऋषिदेव ने 17 डी., नवसृजित प्रावि विशनपुर के भवन निर्माण के लिए उषा देवी ने 27 डी. जमीन प्रशासन को मुफ्त में दी है। वहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण के लिए रानीगंज के छतियौना में मो. समदानी ने 8 डी., कुर्साकांटा के चिकनी में राम प्र. महथा ने 7 डी., पकड़ी में सुकदेव मंडल ने 10 डी. कतहपुर में अरविंद कुमार मंडल ने 10 डी., नरपतगंज के गोररहा विशनपुर में प्रमोद मंडल ने 7 डी. जमीन दिया है। इसके अतिरिक्त सिकटी के कचना में सामुदायिक विकास भवन के लिए सुमित्रा देवी, नरपतगंज के बेला में ज्ञानी उरांव, रानीगंज के विस्टोरिया में संजय ऋषिदेव ने निजी जमीन दान में देकर समाज हित में काम किया है। जिले में मात्र एक आईटीसी भवन फारबिसगंज के औराही मं स्वीकृत है। इसके लिए पुण्यानंद मंडल ने अपना जमीन सरकार के नाम कर दिया। इस विषय पर अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने कहा कि विकास में आम लोगों का सहयोग आवश्यक है। जमीन दान कर उन्होंने समाज को अपना परिचय दिया है।

0 comments:

Post a Comment