Monday, December 6, 2010

बेहतर कार्य करने वाली 50 आशा कार्यकत्र्ता सम्मानित

अररिया, संसू : ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने तथा अच्छे कार्य करने वाली जिले की 50 आशा कार्यकत्र्ताओं को प्रशासन ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीआरडीए सभा भवन में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में आशा कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। इस मौके पर उपस्थित डीडीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशा कार्यकत्र्ता हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करेगी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार का विशेष ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर है। उन्होंने आशा कार्यकत्र्ताओं से सेवा भावना के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्र्ता क्षेत्र में कड़ी मेहनत करती है। उनके उत्कृष्ट कार्यो का फल तो मिलना ही चाहिए। मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ, भरगामा की उषा रानी, फतेहपुर की नूतन देवी आदि ने अपने कार्यो के अनुभव को बताया। इस मौके पर डीएचएम के डीआरएम अंजूलता भी मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment