Monday, December 6, 2010

अगलगी की दो घटनाओं में दस लाख से अधिक की क्षति

जोकीहाट(अररिया),निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड में रविवार की रात अगलगी की अलग अलग घटनाओं में दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये। जिसमें दस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। पहली घटना डुमरिया के चिकनिया टोला में घटी जिसमें अब्दुल हफीज, सरवर, शनिचरा, इसलाम, बदरून्निया, तैयब, कारू एवं मायूल के घर जलकर राख हो गये। मुखिया मुर्शिदा खातून ने बताया कि अग्निकांड में चावल, धान, कपड़ा सहित पीड़ितों के करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है। मुखिया श्रीमती खातून ने बताया कि प्रत्येक अग्निपीड़ितों को पांच पांच सौ नकद रूपये राहत के तौर पर वितरण किये गये हैं। वहीं दूसरी घटना डूबा गांव में हुई जिसमें ताहिद, सुफियान, वसीक, मोसमात अमरून, सउद, हामिद निसार एवं मोज्जमिल के घर स्वाहा हो गये। अगलगी की इस घटना में छह दुधारू गाय 25 बकरी समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। ग्रामीणों ने बताया कि आग उस समय लगी जब गृह स्वामी सो रहे थे। ग्रामीणों ने अग्निपीडि़तों को राहत एवं इंदिरा आवास दिलाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment