Monday, December 6, 2010

कोषागार के फेसिलिटेशन सेन्टर का डीडीसी ने किया उद्घाटन

अररिया, संसू: सरकारी कर्मचारियों के वेतन विपत्र में गड़बड़ी को रोकने के लिए तथा डीडीओ की जवाबदेही निर्धारण के लिए रास्ता निकाल लिया गया है। अब वेतन विपत्र फेसिलिटेशन सेन्टर के माध्यम से पारित होगा। वित्त विभाग के निर्देशानुसार अररिया कोषागार कार्यालय में इस सेंटर का उद्घाटन सोमवार को उपविकास आयुक्त उदय कु. सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब वेतन संबंधी विपत्र में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होगी तथा हल्की सी चूक होने पर भी उनका विपत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। इस सेंटर के संबंध में कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जनवरी माह से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब एक वेतन विपत्र में सौ से अधिक कर्मियों का वेतन तैयार नहीं हो पायेगा। श्री कुमार ने कहा कि वेतन विपत्र अब कार्यालय में तैयार न होकर सेंटर में ई. गर्वनेंस सुविधा के तहत आनलाइन होगा। इसके बाद विपत्र की प्रति प्राप्त कर संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायक व डीडीओ सम्यक जांच कर अपना प्रमाण पत्र देंगे। उनके अनुसार यह व्यवस्था वेतन तथा एरियर बिल पर भी लागू होगी। बिना जीपीएफ न. खाता सं. तथा प्राण. सं. के विपत्र पारित नहीं हो पायेगा। सेंटर उद्घाटन के मौके पर एमडीएम कपिलेश्वर विश्वास, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, ओएसडी संजय कुमार, एनडीसी नरेन्द्र कुमार, डीएसओ रविन्द्र राम, उप निर्वाचन पदा. विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ कुमार सिद्धार्थ, एडीपीआरओ योगेन्द्रकुमार लाल, कोषागार के प्रधान सहायक जय प्रकाश पासवान, सहित तमाम कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment