अररिया, विसं : माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सोमवार से संध्याकालीन कोर्ट प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें स्थानांतरित किये गये विभिन्न सी.सी मामले की सुनवाई होगी। वहीं इस कोर्ट से स्थानीय अधिवक्तागण अपने को अलग रखने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि माननीय हाई कोर्ट के निर्देश पर अररिया व्यवहार न्यायालय में संध्याकालीन कोर्ट सोमवार से प्रारंभ हो गया है। संध्या पांच बजे से सात बजे यानी दो घंटे तक चलने वाली इस कोर्ट में कई निर्धारित एक्ट की सुनवाई होनी है। परंतु प्रारंभिक अवस्था में उक्त कोर्ट में अररिया की अदालत में विभिन्न तरह के लंबित करीब 160 सी.सी मामले निष्पादन के लिए स्थानांतरित हुए हैं। जिसकी सूचना स्थानीय अधिवक्ता संघों को भी मुहैया कराये जाने की बात सामने आयी है।
इस कोर्ट में कार्य के लिए स्थानीय अदालत में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार राम को प्रभारी बनाया गया है। जो संध्याकालीन कोर्ट की कार्य व्यवस्था संभालेंगे।
उधर संध्याकालीन कोर्ट से अलग रहने का निर्णय अररिया के अधिवक्ताओं ने स्टेट बार काउंसिल पटना के अध्यक्ष से किये गये टेलीफोन वार्ता के बाद लिया है। जिला बार एसोसिएशन के सचिव चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि इस मामले में बाद में अगली रणनीति पर भी विचार किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment