अररिया : शनिवार को आत्मन कक्ष में जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांग प्रभारी तथा बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव कराना प्रशासन का उद्देश्य है। डीएम ने कुर्साकांटा, सिकटी, भरगामा व पलासी प्रखंड में इसी माह होने वाले चुनाव तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने वाहन कोषांग के प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रखंडों को मांग के अनुसार ससमय वाहन उपलब्ध करायें। बूथ पर चुनाव के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले सामग्री की पूर्ति कर तुरंत पैकेट तैयार करने का निर्देश सामग्री कोषांग प्रभारी को मिला। श्री सरवणन ने बैठक में स्पष्ट किया कि मतदान कर्मियों का भुगतान विस चुनाव के रेट पर ही किया जायेगा। इसके अतिरिक्त फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि अब किसी भी मतदाता का नाम जोड़ा नहीं जायेगा। बूथ का स्थान परिवर्तन व भौतिक सत्यापन करने में विलंब के मामले में डीएम ने फौरन भरगामा के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीपीआरओ को दिया। साथ ही बिना किसी सूचना के मुख्यालय से गायब रहने तथा पंचायत चुनाव संबंधी बैठक में भाग नहीं लेने पर भरगामा के निर्वाची पदाधिकारी सह फारबिसगंज डीसीएलआर से भी कारण पृच्छा की गयी। डीएम श्री सरवणन ने सभी आरओ व बीडीओ को 24 घंटे के भीतर महिला बहुल बूथों की सूची देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों को भी लगाया जाएगा। बैठक में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीआरडीए निर्देशक जफर रकीब, जिला पंचायती, राज पदाधिकारी विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स के लिए
एसएमएस के जरिये पीठासीन अधिकारी देंगे रिपोर्ट
अररिया, संसू: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आयोग के द्वारा रोज नये-नये आदेश जारी किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के स्तर से भी स्वच्छ व शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है। मतदान के दिन बूथ पर किसी भी प्रकार की बाधा आयेगी या समस्या उत्पन्न होगा तो पीठासीन पदाधिकारी शीघ्र ही मोबाइल से एसएमएस कर कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सात भागों में बांट कर सबके लिए अलग-अलग कोड वर्ड तैयार करने का निर्देश डीआईओ को दिया है। डीएम एम. सरवणन ने शनिवार को बैठक के दौरान मतपत्र लूटने, मतपेटिका लेकर भागने,हिंसक घटना के कारण सामूहिक बहिष्कार अथवा शांति पूर्वक बूथ कब्जा करने की स्थिति में पीठासीन पदाधिकारी फौरन कोई वर्ड डालकर एसएमएस करेंगे ताकि प्रशासन को जानकारी मिल सके।
0 comments:
Post a Comment