Sunday, April 10, 2011

शांति पूर्ण चुनाव को लेकर बैठक


सिकटी(अररिया) : आगामी 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस, एसएसबी एवं स्थानीय लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा प्रत्याशियों को आचार संहिता का बोध कराने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक सिकटी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित की गयी। एसडीपीओ मो. कासिम की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसएसबी 28 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आर पी सकलानी ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को पुलिस या एसएसबी जवानों द्वारा दु‌र्व्यवहार किये जाने पर उसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने की अपील की ताकि कार्रवाई की जा सके। एसडीपीओ मो. कासिम ने बैठक में उपस्थित पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करने एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक में सिकटी थानाध्यक्ष पुस्कर कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह, एसएसबी सिकटी बीओपी प्रभारी, निवर्तमान मुखिया नारायण सिंह, मुमताज आलम, विजय नाथ विश्वास, विष्णुदेव यादव, हरिश्चंद्र राय, मुन्ना ठाकुर, रामप्रसाद मंडल, विनय कुमार आदि प्रत्याशी व आम जनता उपस्थित थे। बैठक के उपरांत एसडीपीओ मो. कासिम ने प्रखंड मुख्यालय के नजदीक हो रहे विराट विष्णु यज्ञ स्थल पर जाकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली।

0 comments:

Post a Comment