अररिया : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा पिछले पांच दिनों से जारी आमरण अनशन के समर्थन में पूरे जिले में लोगों ने कहीं धरना दिया तो कहीं जुलूस निकाला।
लोक अधिकार संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में जन लोकपाल विधेयक लाये जाने के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसकी अध्यक्षता डा. एसआर झा ने की जबकि धरना कार्यक्रम का आयोजन राम विनय राय ने किया था। इस मौके पर वक्ताओं ने अन्ना हजारे द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की तथा पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। धरना स्थल पर बैठने वालों में मुख्य रूप से नवल किशोर, संजय कुमार सिंह, दिलीप सहनी, अजय सिंह बदरक, पंकज यादव, मो. तौसिफ, कंचन देवी, रेणु देवी, महेन्द्र राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी व युवाओं की एक टोली ने शनिवार को लोकपाल विधेयक लागू करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण करने की मांग को लेकर एक जनजागरण रैली निकाली। रैली सुभाष चौक से निकलकर प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए चांदनी चौक पर सभा के रूप में तब्दील हो गया। लोगों ने अन्ना आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, अन्ना ने घेरा है, भ्रष्टाचार मिटाना है आदि गगनभेदी नारे भी लगाये। सभा व रैली का नेतृत्व वीरेन्द्र शरण ने किया। मौके पर प्रो. कमल नारायण यादव, अधिवक्ता मुनीष ओमप्रकाश सिंह, छात्र नेता प्रतीक प्रकाश, अभिषेक राज, मो. आसिफ, समाजसेवी शमशरण मंडल, विजय कु. भगत, मो. शफी आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन शंकर आनंद ने किया।
0 comments:
Post a Comment