कैप्शन- धरना पर बैठे कांग्रेस जन
अररिया : फारबिसगंज गोलीकांड के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा समाहरणालय परिसर में सोमवार से 48 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरना का नेतृत्व कांग्रेस नेता डा. शकील अहमद खां कर रहे हैं। धरना को संबोधित करते हुए डा. शकील ने कहा कि बिहार में प्रजातंत्र का गला घोटा जा रहा है। भाजपा गठबंधन वाली नीतीश सरकार बार बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रायोजित हमले करवा रही है जिससे अल्पसंख्यकों का विश्वास उन पर से पूरी तरह उठ गया है। उन्होंने सरकार के इस जुल्म के खिलाफ सबों से एकजुट होने का आह्वान किया। मौके पर किशनगंज के विधायक डा. जावेद ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों को भयभीत करने के उद्देश्य से दंडनात्मक कार्रवाई करवा रही है। धरना पर बैठे कांग्रेसियों की मुख्य मांगों में दोषी भ्रष्ट पुलिस कर्मी व पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करने एवं उनपर हत्या का मुकदमा चलाने, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने व नौकरी देने, विवाद के षड्यंत्र कर्ता भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल पर हत्या का मामला दर्ज करने एवं पीड़ित ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग शामिल है। धरना में शिरकत करने वालों में
पूर्व सांसद रामनरेश यादव के अलावा विकास सिंह, जमुना शुक्ला, मीर मंसूर आलम, सैयद इजाज, सत्यनारायण यादव, पूर्व प्रमुख दयानंद फौजी, ओवेश यासीन, मासूम रजा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। हालांकि धरना पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत एक भी प्रखंड अध्यक्ष एवं विधान सभा चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा।
0 comments:
Post a Comment