Wednesday, June 8, 2011

फैक्ट्री चाहिए या नहीं : निदेशक


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में आगे का काम रूक जाने की आशंका बन गई है। ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रा. लि. के निदेशक अशोक चौधरी ने कहा कि जो हालात बन गये हैं उसमें फैक्ट्री निर्माण का काम संभव नही है। वे काम बंद करने की सोच रहे है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों व समाज को सोचना है कि उन्हें फैक्ट्री चाहिए कि नही, विकास चाहिये कि नही? श्री चौधरी ने कहा कि खपत को देखते हुए क्षेत्र में मक्का का इतना अधिक उत्पादन होता कि यह पिछड़ा इलाका हरित क्रांति का उदाहरण बन जाता। किसानों की माली हालत सुधरती और स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता। लेकिन जो तनाव बन गया है उसमें काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना फैक्ट्री नही लगाई जा सकती है। यह एक टीम वर्क है। उन्होंने कहा कि यहां वे झगड़ा नही बल्कि सहयोग की मानसिकता लेकर आये थे। हालांकि श्री चौधरी ने पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया और गहरी संवेदना प्रकट की। कहा कि वे इस घटना से हत्प्रभ हैं कि आखिर कैसे इतनी बड़ी घटना घटी। उन्होंने कहा कि वे पूर्व से स्थानीय समाज से सहयोग की अपील करते आ रहे है।

0 comments:

Post a Comment