रानीगंज (अररिया) : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुणवंती पंचातय में चल रहे रजवैली आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 201 पर ग्रामीणों ने लाभर्थियों को पोषाहार वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी अररिया को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। रामकृष्ण विश्वास टोला रजबैली आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 201 पर अधिकांश आदिवासी- हरिजन एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे ही आते हैं। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गायत्री श्रीवास्तव ने मिली शिकायत की जांच करने की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment