Wednesday, June 8, 2011

जमाते इस्लामी ने की घटना की निंदा


अररिया : जमाते इस्लामी हिंद बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नैयरुज्जमा ने शुक्रवार को फारबिसगंज में पुलिस फायरिंग में मारे गए चार व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये पूरी घटना प्रशासन की चूक का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जिस समस्या का समाधान आपसी बातचीत से हो सकता है उसे प्रशासन बंदूक की गोली के माध्यम से करना चाहता है। श्री नैयर ने राज्य सरकार से मृतक के परिजन को 10-10 लाख मुआवजा, एक-एक व्यक्ति को नौकरी, दोषी पुलिस पर सख्त कार्रवाई एवं फैक्ट्री को वहां से हटाने की मांग की है। साथ ही हाजी नैयरूज्जमा ने बताया कि जल्द ही एक शिष्ट मंडल घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत करेगी।

0 comments:

Post a Comment