Sunday, June 5, 2011

कांग्रेस ने की पांच पांच लाख मुआवजे की मांग


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया जिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को यहां स्टार्च फैक्ट्री घटना की जांच में आये गृह सचिव आमिर सुबहानी से पुलिस फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी के आबिद हुसैन अंसारी ने बताया कि जब तक प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा इस संबंध में घोषणा नहीं की जाती है तब तक शव को दफनाया नहीं जायेगा। श्री हुसैन ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डा. शकील अहमद खां के निर्देश पर यह प्रतिनिधि मंडल यहां पहुंचा है जिसमें ओवेश यासीन, प्रभात कुमार मुन्ना और मासूम रेजा शामिल है। शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर और डा. शकील ग्रामीणों से मिलने और उन्हें न्याय दिलाने यहां आयेंगे।
अशोक

0 comments:

Post a Comment