Wednesday, June 8, 2011

जांच को भटकाना चाह रहे राजद नेता : आलोक


अररिया : उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा दिए गए बयान को अररिया के भाजपा जिलाध्यक्ष ने हास्यास्पद बताया है। फारबिसगंज गोलीकाड में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जांच के घेरे में लेने की मांग गोली कांड की घटना को सही जांच की दिशा से भटकाने वाला है। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत बुधवार को प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि एक जून को ही बियाडा के अधिकारी एवं ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में रास्ता का हल निकाल लिया था तो फिर 3 जून को कौन सी ऐसी परिस्थिति आई कि निर्माणाधीन फैक्ट्री पर हमला बोला गया। अध्यक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि भजनपुर गांव की जनसंख्या एक से डेढ़ हजार के करीब है तो फिर उक्त भीड़ में पांच हजार लोग कहा से पहुंच गए। श्री भगत ने बताया कि इस घटना के पीछे जो भी व्यक्ति का हाथ है प्रशासन उनके काले मुखौटे को बेनकाब कर सार्वजनिक करें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि फारबिसगंज कांड के पीछे विकास विरोधी मानसिकता वाले लोगों का हाथ है।

0 comments:

Post a Comment