Wednesday, June 8, 2011

छह दिवसीय बीज टीकाकरण अभियान नौ जून से


अररिया : बेहतर उत्पादन की जानकारी देने के लिये कृषि विभाग डोर-टू-डोर पहुंचने की तैयारी कर रही है। आगामी 9 जून से विभाग ने छ: दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के दौरान कृषि कर्मी किसानों को पौधे को स्वस्थ रखकर अच्छी पैदावार की जानकारी देंगे। यह जानकारी कृषि पदाधिकारी नईम अख्तर ने मंगलवार को दी है। श्री अख्तर ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक प्रखंडों में तीन दिनों तक यह अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान तीन अलग-अलग गाड़ियां सभी क्षेत्रों के किसानों के द्वार तक पहुंचेगी तथा किसानों को अनुशंसित दर पर धान, मक्का, अरहर एवं उड़द की बीज उपलब्ध कराया जायेगा। किसान फार्म भर कर आधी कीमत पर तुरंत बीज क्रय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह ही जिले के करीब पांच हजार किसानों को श्री विधि तकनीकि के आधार पर फसल उत्पादन की जानकारी दी गयी थी। इस विधि को खेतों में लाने के लिये किसानों को अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment