Tuesday, June 7, 2011

सीपीआई की टीम ने लिया घटना का जायजा


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज औद्योगिक क्षेत्र में गत दिनों पुलिस फायरिंग में मारे गये चार लोगों की घटना का जायजा लेने सोमवार को सीपीआई की तीन सदस्यीय टीम राज्य सचिव मंडल सदस्य अवधेश कुमार के नेतृत्व में फारबिसगंज पहुंची। टीम में श्री कुमार के अलावा पूर्व विधान पार्षद एंव सीपीआई के राज्य कमिटी सदस्य बलराम सिंह यादव तथा विनोद कुमार शामिल थे। टीम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग सरकार से की तथा मृतक के परिजनों को दस-दस लाख रुपये तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की वकालत की।
उन्होंने कहा कि उक्त कांड के दोषी पुलिस कर्मियों पर यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सीपीआई आंदोलन को विवश होगा। कहा कि भाजपा एमएलसी सहफैक्ट्री के मालिक तथा प्रशासन की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है। नेताओं ने फैक्ट्री मालिक सहित दोषी पुलिस पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की तथा कहा कि भाजपा के दबाव के कारण पीडि़त परिवार को अब तक कोई राहत नहीं दिया गया।

0 comments:

Post a Comment