रानीगंज (अररिया) : अन्तर स्नातक विज्ञान परीक्षा 2011 से प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाले विकास कुमार बिहारी को महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थान सम्मानित करेगी। अपनी योग्यता का परचम लहराने वाले गांव का यह लाल बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है।
रानीगंज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के शेखपुरा गांव के विवेकानंद यादव एवं लीला देवी के बड़े बेटे विकास की शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई। रानीगंज के परामाउन्ट कोचिंग एवं स्कोप स्टडी सेंटर से भी उसने सहायता ली थी। दो भाइयों में बड़े विकास सच्चिादानंद विंधवासनी इंटर महाविद्यालय में नामांकन के समय ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। स्कोप स्टडी सेन्टर के निदेशक कुंदन कुमार ठाकुर बताते हैं कि पढ़ाई के अलावा उसकी कविता लेखन व क्विज आदि में भी अभिरुचि रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सदानंद शमा, कमल किशोर नायक सहित विद्यालय परिवर के सदस्यों ने कहा है कि इस होनहार ने महाविद्यालय के नाम को नई उंचाई दी है। इसके लिए कालेज परिवार उसे सम्मानित करेगी। उधर उसके गृह क्षेत्र शेखपुरा में विकास के माता पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment