अररिया : रामपुर बसगड़ा गांव की एक दलित महिला द्वारा दायर लंबित मामले में जबरन सुलहनामा लगाने की दबाव से इंकार करने पर घर के परिजनों की हत्या कर देने की धमकी दी गई। इस संबंध में केश नंबर 1843 सी/10 में अभियोगिनी बनी शांति देवी की पुत्री चन्द्रावती कुमारी ने शनिवार को कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है तथा न्याय की गुहार लगाई है।
अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके राय के यहां लंबित इस मामले में चन्द्रावती ने आरोप लगाया है कि केश नंबर 1843सी/10 के आरोपी विश्वनाथ मेहता के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत है। जिस कारण मामले के आरोपियों द्वारा उसकी मां शांति देवी को डरा धमका कर मुकदमा में सुलहनामा लगाने की धमकी दी जा रही थी। जब इस बात से इंकार कर दिया गया तो 03 जून, 11 को आरोपियों ने दर्जनों आदमी के साथ उसके घर आ पहुंचे तथा शांति देवी तथा दरोगी ऋषिदेव को जबरदस्ती पकड़ लिया। तत्पश्चात सुलहनामा के लिये तैयार नहीं होने पर आवेदनकर्ता के माता पिता की हत्या कर लाश गायब करने की धमकी दी गई।
0 comments:
Post a Comment