Wednesday, June 8, 2011

मतपत्र की अधकट्टी मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश


- मामला नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत चुनाव का
फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत में संपन्न पंचायत चुनाव 2011 के सरपंच पद तथा समिति सदस्य पद के मतपत्र की अधकट्टी (काउंटर फाइल) खेत से बरामद होने के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के उप सचिव ने अररिया जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को निर्देश पत्र प्रेषित कर इन मामलों की जांच कराकर रिपोर्ट आयेाग को शीघ्र भेजने को कहा है। खेत से मतपत्रों की अधकट्टी मिलने की शिकायत सोनापुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा चुनाव आयोग से की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
मालूम हो कि खेत से मतपत्र की अधकट्टी बरामद होने की खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। सोनापुर पंचायत के सरपंच पद से संबंधित 400 मतपत्र की अधकट्टी अचरा पंचायत के जूट के खेत से बरामद हुआ था। जबकि इसी पंचायत के समिति सदस्य पद क्षेत्र संख्या 12 के पद के मतपत्र की हस्ताक्षर युक्त पांच बंडल अधकट्टी श्याम नगर गांव से एक खेत से बरामद किया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामलों की शिकायत कर आयोग से मामले की जाच करने तथा पंचायत का चुनाव रद्द करने की मांग की थी।

0 comments:

Post a Comment