Tuesday, June 7, 2011

बाबा रामदेव पर अत्याचार को ले भाजपा का धरना



अररिया : दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के सत्याग्रह के विरुद्ध की गयी पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में सोमवार को अररिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व जिलाअध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने किया। घरना पर बैठे सदस्यों ने केंद्र की यूपीए सरकार को जन विरोधी बताया। नेताओं ने कहा कि जनता के हित में किये गये शांतिपूर्ण आंदोलन को जिस प्रकार बर्बरता से कुचला गया ,निश्चय ही यह देश के इतिहास में काला धब्बा बन गया है। धरणार्थियों का कहना था कि स्विस बैंकों में जमा काला धन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी कांग्रेस नेताओं की है इसलिए ऐसे मुद्दे को वर्तमान सरकार विधेयक में लाना नहीं चाहती है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं में सुरेन्द्र झा, संजय कुमार मिश्रा, विजय जैन, जगदीश झा गुड्डू, संजय अकेला रूपेश, विकास कुमार झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment