फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड के खिलाफ भाकपा माले ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड कमिटि सचिव गेनालाल महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीडीओ के माध्यम से एक मांग भरा ज्ञापन सौंपा गया। माले की प्रखंड इकाई द्वारा दिये गये मांग पत्र में 1981 से 1985 के बीच छोटे-छोटे गरीब किसानों की अधिगृहित जमीन का वर्तमान दर पर मुआवजा भुगतान करने,भजनपुर से रानीगंज रोड तक पुरानी पहुंच पथ को चालू करवाने, निर्दोष लोगों पर हुए मुकदमा को वापस लेने, फैक्ट्री मालिक अशोक अग्रवाल तथा डिप्टी सीएम को जांच के दायरे में लाये जाने तथा अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार करने सहित मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये तथा घायलों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने आदि की मांग शामिल है। धरना का संचालन सरयुग ऋषिदेव ने किया। वक्ताओं में नवल किशोर, कमली देवी, रामविलास यादव, जसीम आलम आदि ने सरकार के खिलाफ अपना-अपना मंतव्य रखा। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment