Wednesday, June 8, 2011

बिहार सरकार की जांच पर भरोसा नहीं : रंजीता


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज पुलिस फायरिंग में मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची कांग्रेसी नेता सह पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा है कि गोलीकांड में बिहार सरकार की जांच पर उन्हें विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की मिलीभगत से फारबिसगंज की घटना को अंजाम दिया गया। श्रीमती रंजन ने कहा कि कटिहार एमएलसी अशोक अग्रवाल के माध्यम से जमीनों पर कब्जा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से अब तक यह तीसरी घटना है जहां अशोक अग्रवाल की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उन्हीं के यहां आकर ठहरते हैं और खाना खाते हैं। श्रीमती रंजन ने दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की। साथ ही कहा कि वर्षो से उपयोग हो रही सड़क को ही ग्रामीणों को आने- जाने के लिए दिया जाए। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस इस लड़ाई को लंबे समय तक चलाएगी। उन्होंने फारबिसगंज एसडीओ को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का मुकदमा चलाने के लिए गवर्नर से मिलने की बात कही। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment