Friday, June 10, 2011

सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में जिले के शत प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी


-एमपीएस के 15, रानी सरस्वती विद्या मंदिर के 11, नवोदय के 7, एपीएस के 3 व मोहिनी देवी के एक छात्र ने पाया 10 सीजीपीए अंक
अररिया : सेंट्रल बोर्ड फार सेकेण्ड्री एजूकेशन द्वारा आयोजित दसवीं के परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हो गया, जिसके बाद रिजल्ट जानने के लिए छात्रों की भीड़ इंटरनेट की दुकानों पर उमड़ पड़ी। जिला मुख्यालय में सीबीएसई दसवीं की मान्यता प्राप्त तीन व फारबिसगंज में दो विद्यायल हैं, जिनमें सभी विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जबकि उक्त विद्यालयों के काफी छात्रों ने सीजीपीए दस में दस अंक प्राप्त किए हैं। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 78 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें सात छात्रों ने सीजीपीए 10 में दस अंक प्राप्त किये। जबकि छह छात्रों को 9.8 और आठ लड़कों ने 9.5 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं। नवोदय के दस सीजीपीए अंक लाने वाले छात्रों में
मुनाजिर आलम, अंकित आनंद, आदित्य कुमार, सानियां तबसुम, शालिनी कुमारी, नूरूल कमर, अंकित कुमार शामिल हैं।
अररिया पब्लिक स्कूल से 206 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी सफल रहे हैं। वहीं विद्यालय के दो छात्र शहबाज आलम, सार्थक सिन्हा एवं एक छात्रा ऐश्वर्या राय ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किये हैं। उक्त छात्रों को सभी विषय में ए-1 ग्रेड प्राप्त हुआ है। वहीं 9.5 सीजीपीए अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 22 रही।
मोहिनी देवी विद्यालय से एक छात्र विपुल कुमार ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है। जबकि ग्यारह छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। वहीं फारबिसगंज से एमपीएस के छात्रों ने भारी सफलता अर्जित की है। यहां के 15 छात्रों ने दस सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं। उन मेधावी छात्र-छात्राओं में कृति गुप्ता, ऋषभ जैन, अमर कुमार देव, निवेश कुमार, कुणाल सोरेन, नंदनी जायसवाल, अमन कुमार गुप्ता, आशिक आनंद, दीपराज, सागर कुमार, सुष्मिता विश्वास, नीरज केशरी, राहुल कुण्डू, प्रगति पायल शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 9.5 सीजीपीए अंक से उपर एवं 10 अंक से नीचे कुल 36 छात्र-छात्राओं में अपनी जगह बनायी। जबकि 9.0 अंक से उपर 9.4 तक 121 छात्रों ने बाजी मारी।
विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। यहां से 574 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
वहीं फारबिसगंज स्थित श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भी शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। उक्त विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में कुल 307 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 11 परीक्षार्थियों ने दस सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं। उन छात्रों में प्रेम आनंद कुमार, कुमार सानु, शैली शंकरण, अभिजित कुमार, आशिष कुमार, राकेश रंजन, धर्मवीर माधव, दीपक कुमार साह, रितु राज, कुमार सानु एवं रविश कुमार शामिल हैं। वहीं एक वन ग्रेड पाने वाले 55, ए टू पाने वाले 76, बी वन पने वाले 80, बी टू पाने वाले 72 तथा सी वन श्रेणी में पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 13 है। परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों में प्रसन्नता देखी गयी। वहीं छात्रों की सफलता पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी के साहु , एपीएस के डायरेक्टर तुफैल अहमद, मोहिनी देवी के प्राचार्य डा. डीएन झा, एमपीएस के प्राचार्य पुतुल मिश्रा व रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी ने छात्रों की शत प्रतिशत सफलता पर उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0 comments:

Post a Comment