Wednesday, June 8, 2011

संवेदनहीन हो गई है राज्य सरकार : कैसर


अररिया : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने कहा है कि राज्य सरकार संवेदनहीन व निरंकुश हो गई है। नीतीश सरकार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसा रही है। महबूब अली कैसर फारबिसगंज की घटना के विरोध में 48 घंटे से समाहरणालय में जारी कांग्रेस के धरना कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने फारबिसगंज जाकर भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री कैसर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि फारबिसगंज की घटना पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का नमूना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फारबिसगंज कांड को मानवाधिकार आयोग में ले जाएगी तथा इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाएगी। उन्होंने इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की। श्री कैसर ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर फारबिसगंज कांड के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा व नौकरी तथा घायलों को दो-दो लाख मुआवजा नहीं दिया गया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। श्री कैसर ने कहा कि इससे पूर्व नीतीश सरकार बटराहा और औरंगाबाद में भी निहत्थों पर गोलियां चलवा चुकी है। अपनी हर गलती को छुपाने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराने वाली यह सरकार जनविरोधी है तथा इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

0 comments:

Post a Comment