अररिया : भ्रष्टाचार, काला धन एवं लोकपाल विधेयक के विरोध में स्थानीय पतंजलि समिति सह भारत स्वाभिमान अररिया के सदस्यों द्वारा चार जून से शुरु हुआ आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। यह अनशन बाबा रामदेव के दिशा निर्देश मिलने तक चलता रहेगा। अनशन पर बैठे सदस्यों ने बताया कि देश हित में बाबा द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह से जनहित को फायदा तो पहुंचेगा साथ ही काला धन जमा करने वाले भ्रष्ट एवं देश के गद्दार नेताओं का चरित्र भी सामने आएगा। सदस्यों ने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के निर्देश पर जिस तरह के बच्चे, बुढ़े एवं महिलाओं के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई की गई उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस अध्यक्षा को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से आज भी अनभिज्ञ है। इस अवसर पर विवेकानंद यादव, ओमप्रकाश सोनू, इंदू देवी, रामनारायण प्रसाद, नंदलाल गिरी, महेन्द्र प्रसाद यादव व रामसरण मंडल व देवनारायण भगत मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment