Wednesday, June 8, 2011

टिकट वापसी की मांग को ले रेल यात्रियों ने स्टेशन पर मचाया हंगामा


- सहरसा में ट्रेन छूटने के बाद फारबिसगंज स्टेशन पहुंच कर काटा बवाल
फारबिसगंज (अररिया) : अत्यधिक भीड़ के कारण सहरसा में जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पर नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। हालांकि बाद में स्टेशन अधीक्षक बीपी यादव के निर्देश पर सभी यात्रियों को टिकट के पैसे वापस किये गये तब जाकर सभी शांत हुए। सभी रेल यात्री फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी थे जो मजदूरी एवं रोजगार के लिये जालंधर व पंजाब जाने के लिये ट्रेन पकड़ने सहरसा पहुंचे थे। यात्रियों ने बताया कि वे लोग पांच जून को अंबाला, जालांधर आदि जगहों पर जाने के लिये टिकट खरीदे। लेकिन सहरसा में अत्यधिक भीड़,अफरा-तफरी व भगदड़ के कारण जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन नहीं पकड़ सके। इसके बाद स्टेशन पर उनके टिकट भी वापस नहीं लिये गये,जबकि उनसे प्रति टिकट 40 रूपये अधिक लिये गये थे। उसके बाद वे लोग फारबिसगंज रेलवे स्टेशन लौट गये। जहां टिकट वापसी की मांग को लेकर वे लोग स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। जानकारी के अनुसार स्टेशन के यूटीएस तथा पीआरएस काउंटर पर भी यात्रियों ने तोड़-फोड़ का असफल प्रयास किया। जिस कारण रेलवे स्टेशन पर घंटो उहापोह की स्थिति बनी रही। बाद में स्टेशन प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने तथा 40 रु. प्रति टिकट कम राशि के साथ टिकट वापस लेने के बाद रेल यात्री शांत हुए। रेल यात्री सुनील पासवान, जयकांत ऋषिदेव, लकवी ऋषिदेव, मनोज कुमार, दिनेशा ऋषिदेव, उपेन्द्र राम सहित कई रेल यात्रियों ने बताया कि स्टेशन काउंटर पर प्रति टिकट अधिक राशि लेकर टिकट दिया गया था। वहीं स्टेशन अधीक्षक वीपी यादव ने रेल यात्रियों से अधिक राशि लेने की बात से इनकार करते हुए कहा कि वरीय रेल पदाधिकारियों से बातचीत के बाद यात्रियों का टिकट वापस लेकर राशि लौटा दी गई।

0 comments:

Post a Comment