Sunday, June 5, 2011

गृह सचिव व एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में आगजनी एवं गोली कांड में हुई मौत के बाद सूबे के गृह सचिव अमीर सुभानी तथा एडीजीपी राजव‌र्द्धन शर्मा ने शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की सघन जांच की। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा क्षतिग्रस्त व जले वाहनों को भी देखा।
इस दौरान दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी आरके मिश्रा, पूर्णिया के प्रभारी व सहरसा के डीआईजी सुधांशु कुमार, पूर्णिया आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा, अररिया डीएम एम सरवणन, एसपी गरिमा मलिक, फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह आदि मौजूद थे। गृह सचिव तथा एडीजी ने उस सड़क का भी मुआयना किया जिसे खुला रखने की मांग को लेकर यह घटना हुई है। इसके अलावा उस सड़क को भी देखा जिसे बियाडा के द्वारा वैकल्पिक मार्ग देने का आश्वासन दिया गया है।
ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रालि द्वारा स्थापित किये जा रहे स्टार्च फैक्ट्री के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने फारबिसगंज थाना में महत्वपूर्ण बैठक की। समाचार प्रेषण तक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों तथा मृतकों के परिजनों के बीच भेंट नहीं हो पायी थी।

0 comments:

Post a Comment