फारबिसगंज : महबूब अली कैसर ने बुधवार को फारबिसगंज घटनास्थल का मुआयना किया तथा पीडि़तों से मुलाकात भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंकुश हो गई है। इस घटना से अपने आप को बिहारी कहने पर शर्म महसूस होती है। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा मामले की जांच करने पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि न्यायिक जांच तो मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए होता है। हालांकि उन्होंने मामले की जांच उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से कराने की मांग की। श्री कैसर ने पत्रकारों से कहा कि विवादित सड़क पर ग्रामीणों का हक है। उक्त सड़क सरकारी राशि से निर्मित है। उन्होंने कहा कि कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल द्वारा यह कार्रवाई कराई गई है जिन पर कटिहार में भी हत्या का मुकदमा चल रहा है। श्री कैसर के साथ कसबा विधायक मो. आफाक आलम, विधायक जावेद, कोढ़ा के पूर्व विधायक सुनीता देवी, डा. शकील अहमद, जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, पूर्व मंत्री हरि प्रसाद वैश्यंत्री, अनिल सिन्हा, शाद अहमद, आबिद हुसैन,आवेश यासीन, अनिल सिन्हा, सदरे आलम, शंकर साह, शशिभूषण झा, विजय यादव, विपिन सम्राट, सुधाकर ठाकुर, रजी अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment