Saturday, May 28, 2011

एसएसबी : 24वीं वाहिनी का स्थापना दिवस समारोह प्रारंभ


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा का 35वां स्थापना दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को समारोह पूर्वक आरंभ हुआ। चार दिवसीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बल के सेना नायक एके सिंह ने झंडोत्तोलन से किया।
इस अवसर पर सेना नायक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 24वीं बटालियन एसएसबी सेवा एवं बंधुत्व के अपने उद्देश्य के प्रति पूर्णत: समर्पित है। साथ ही सीमा पार से हो रही तस्करी एवं अपराध नियंत्रण पर भी हमारी निगाहे है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस का कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसएसबी पूर्णिया सेक्टर के डीआइजी केपी सिंह शामिल होंगे।
चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में इंटर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता, वॅालीबाल प्रतियोगिता एवं सौ, दो सौ, चार सौ एवं 16 सौ मीटर की दौड़ तथा लांग जंप, हाइ जंप एवं ट्रिपल जंप, रस्साकशी, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के पहले दिन बटालियन के सभी नौ कंपनी के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक सेना नायक आशुतोष सिंह, निरीक्षक सोराज कमल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment