Saturday, May 28, 2011

दर्जनों ने जदयू सदस्यता ग्रहण की


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को जदयू नगर अध्यक्ष की बैठक स्थानीय अनिरुद्ध भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह अररिया जिला पार्टी संगठन प्रभारी आलोक व‌र्द्धन के समक्ष महिला नेत्री संचिता मंडल सहित दर्जनों महिला-पुरुषों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद, जिला प्रवक्ता पवन मिश्र, रमेश सिंह, नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदीप साह, किशोर राय ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने पर माला पहना कर नवागंतुकों का स्वागत किया।
नगर अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री व‌र्द्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार को बिहार की जनता को विशेष राज्य वाली सुविधाएं देनी होगी। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से यहां के लोगों व व्यापारियों को करों में रियायत मिलेगी। बैठक में जदयू नेत्री मीना देवी, सीता देवी, शमीम आलम, विकास केसरी, रुपेश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। जबकि जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों संचिता सहित आसिया खातून, इलियास अंसारी, अरुण पोद्दार, मनोहर कुमार, मो. मोजीब, सत्तार, दीपक कुमार साह, विपीन शर्मा, लालू देव, महेश दास, जाबून दास, शंभू राय सहित कई कार्यकर्ता शामिल है।

0 comments:

Post a Comment