Saturday, May 28, 2011

अब आंगनबाड़ी केंद्रों का भी होगा सोशल आडिट


अररिया : मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण होने के बाद अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की बारी है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आडिट किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने एक ठोस रणनीति तैयार की है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को आत्मन कक्ष में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने किया। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक भी मौजूद थीं। प्रशिक्षण का संचालन जन जागरण शक्ति संगठन की कामायनी स्वामी ने किया। प्रशिक्षण के मौके पर सर्वप्रथम अधिकारियों को सोशल आडिट व आरटीआइ से जुड़े एक टेली फिल्म दिखाई गई। मौके पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि आडिट के समय संबंधित प्रखंड के पीओ व सीडीपीओ अपनी मंशा को साफ रखकर पूर्ण जानकारी संगठन को देंगे। डीएम ने कहा कि जो अधिकारी संगठन कार्यकर्ता को गलत सूचना देंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। संगठन से जुड़ी स्वामी व आशीष रंजन की मांग पर डीएम ने अंकेक्षण के समय विवाद उत्पन्न करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश पीओ व सीडीपीओ को दिया। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि नगर परिषद अररिया के वृद्धा पेंशन धारियों की जांच भी कराई जाएगी। इसके लिए नप के ईओ को सूची देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने जन सुनवायी के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपील की। वहीं कामायनी स्वामी ने प्रशासन के समक्ष आडिट के बाद चिह्नित दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, एनईपी निदेशक विजय कुमार, डीएसई अहसन, एडीपीआरओ वाईके लाल समेत सभी सीडीपीओ समेत कई हेडमास्टर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment