अररिया : शहर के तकरीबन 21 सौ नए परिवारों को अब तक राशन कार्ड व कूपन नहीं मिलने की समस्या को लेकर नगर परिषद के वार्ड पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को एसडीओ से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नगर परिषद के मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने किया। एसडीओ कक्ष में पहुंचे पार्षदों ने राशन कार्ड व कूपन से वंचित 21 सौ परिवारों का दर्द एसडीओ डा. विनोद कुमार को सुनाया। वार्ड पार्षद संजय कुमार अकेला ने कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र में नए पारिवारिक सूची के आधार पर कार्ड व कूपन वितरित किया जा चुका है तो शहर के साथ भेदभाव क्यों अपनाया जा रहा है। वहीं मुख्य पार्षद श्रीमती प्रवीण ने कहा कि नए परिवारों के लिए आवंटन देने हेतु विगत तीन वर्षो से डीएसओ व विभाग से पत्राचार किया परंतु इस ओर सकारात्मक पहल नहीं किया जाना दुखद है। पार्षदों ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वहीं एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि इस मामले में उन्हें पूरी जानकारी नहीं थी। शीघ्र ही नए लाभुकों के लिए कार्ड व कूपन देने की व्यवस्था की जाएगी। शिष्टमंडल में मुख्य रूप से पार्षद मो. यासीन, रेशमलाल पासवान, गौतम साह, तेतर पासवान, सुदामा देवी, शांति देवी, मधु देवी, पार्षद पति मो. इम्तियाज, मो. कुर्बान आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment