Sunday, May 22, 2011

मतगणना समाप्त होते ही शुरू हो गयी मारपीट


जोकीहाट (अररिया) : पंचायत चुनाव के परिणामों के खुलासा होते ही आपसी रंजिश धीरे-धीरे सामने आने लगी है तथा मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है। सिसौना व गांव के शाहनवाज ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर गांव के ही मोकीम इम्तियाज एवं मुन्ना पर लूटपाट करने एवं गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार शनिवार को घर से जोकीहाट जाने के क्रम में धोबीघाट के निकट उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट करने एवं पच्चीस हजार रुपये छीनने की बात कही गई है।
दूसरी ओर नियाज ने भी थाने में आवेदन देकर अब्दुल हैय, बाबुल, हाफिज एकराम, अकरम सबा, अकरम रजा, हसनैन, कैला, कुतुबुद्दीन, मोबीन आदि पर मारपीट करने तथा चार हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। इस बीच आरोपियों ने मारपीट के क्रम में बचाने आए इम्तियाज को लोहे की रड से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। उधर, जोकीहाट में भी वर्तमान व पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट हुई है। जोकीहाट बाजार स्थित नवनिर्वाचित मुखिया वसीम राजा एवं पूर्व मुखिया नौशाद आलम के समर्थकों के बीच मारपीट एवं तोड़-फोड़ की घटना को ले दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पूर्व मुखिया नौशाद ने छोटू, मनोज, रफीक, आबिद सहित चौदह व्यक्तियों पर लगभग एक लाख रुपये की लूट एवं घर में घुसकर तोड़फोड़ करने की शिकायत की है। उधर नवनिर्वाचित मुखिया वसीम राजा के पिता शम्सुल हक ने पूर्व मुखिया सह भाई नौशाद एवं अब्दुल्ला सहित नौ लोगों पर मारपीट एवं पिस्तौल की नोक पर पांच हजार रुपये छिनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment