Wednesday, May 25, 2011

स्कूल की कमी से छात्र उच्चतर शिक्षा से वंचित


बसैटी (अररिया) : सर्वशिक्षा अभियान से प्राथमिक शिक्षा में तो जरूर सुधार आया पर उच्च विद्यालयों की कमी के कारण छात्र उच्चतर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। रानीगंज प्रखंड के बसैटी, बौसी, मोहनी, धोबनियां फरकिया पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण अधिकांश बच्चों की पढ़ाई मध्य विद्यालय तक ही सीमित रह जाती है। उक्त गांवों के छात्रों को 10 -15 किलोमीटर दूर हांसा और रानीगंज स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई करने जाना पड़ता है। लड़के तो फिर भी किसी तरह साइकल से स्कूल चले जाते हैं लेकिन छात्राओं को स्कूल जाने में नाको चने चबाने पड़ते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बसैटी पंचायत में उच्च विद्यालय खोलवाने की योजना दो वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी ने की थी। परंतु आज तक वह अधर में लटका है। हालांकि यहां उच्च विद्यालय के नाम से जमीन उपलब्ध है। लेकिन उक्त जमीन को धीरे-धीरे अतिक्रमण भी किया जा रहा है। इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में भी पर्याप्त जमीन है। जिसमें उच्च विद्यालय खोला जा सकता है। ग्रामीण मुन्ना सोनकार, नरेश विश्वास, गगन चौधरी आदि ने बसैटी में उच्च विद्यालय खोलवाने की मांग सरकार व प्रशासन से की।

0 comments:

Post a Comment