Thursday, May 26, 2011

दोबारा गिनती की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन


अररिया : पुनर्मतगणना एवं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार से तारण पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रफत परवीण के अभिकर्ता मो. ईशा एवं दर्जनों समर्थक के साथ समहरणालय परिसर में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए हैं।
अभिकर्ता का आरोप है कि मतगणना में शामिल कर्मियों द्वारा जानबूझ कर उनके प्रत्याशी को हराया गया है।
आमरण अनशन पर बैठे अभिकर्ता एवं समर्थकों ने बताया कि जब तक मतपत्र के बंडल एवं पुनर्मतगणना की मांग पूरी नहीं होगी, उनका अनशन जारी रहेगा। समर्थकों ने आरोप लगाया कि बीते 18 मई को एआरओ मो. हारुण एवं कर्मी रणवीर पासवान ने विपक्ष से मिलकर मतपत्र में हेराफेरी की है। इसलिए उनकी शिकायत मौके पर नहीं सुनी गई। अनशन पर बैठे समर्थकों ने मतपत्र में हेराफेरी की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
अनशन पर बैठे लोगों में मो. शकील, मो. अनवार, मो. मेराज आलम, मो. जयनाल, इश्माईल, मो. सहमत, मीर मुन्ना, कलीम, एकलाख आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment