Thursday, May 26, 2011

मात्र एक केन्द पर 315 परीक्षार्थी दे रहे आलिम की परीक्षा


अररिया : जिले में बनाए गए एक मात्र परीक्षा केन्द्र अलशम्स मिल्लिया डिग्री कालेज में तीसरे दिन बुधवार को आलिम की परीक्षा जारी है। आलिम पार्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय की एक साथ ली जा रही इस परीक्षा में कुल 315 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें लड़कियों की संख्या 78 है। केन्द्राधीक्षक प्रो. रकीब अहमद ने बताया कि आलिम पार्ट प्रथम में 240, पार्ट द्वितीय में 48 एवं तृतीय पार्ट में कुल 27 परीक्षार्थी शामिल हैं। यह परीक्षा 23 मई से प्रारंभ है जो एक जून तक चलेगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी, पटना के तत्वावधान में आयोजित इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूम में सैय्यद इब्राहिम मुस्तैद नजर आए। कदाचार मुक्त माहौल में तीसरे दिन पार्ट प्रथम में दिनियात, पार्ट टू में तारीखे इस्लाम एवं पार्ट थर्ड में उर्दू विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा में प्रो. रफी हैदर अजुम, प्रो. अबरार आलम, मो. इमरान, मो. रईस के अलावा दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी तैनात दिखे। यहां जोगबनी, हल्दिया, मदरसा यतीम खाना, जोकीहाट, जोगेन्दर मदरसा के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment