Wednesday, May 25, 2011

मतगणना एजेंट बने तीन शिक्षक गिरफ्तार

पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में चल रहे पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान विभिन्न पदों से चुनाव लड़ रहे अलग- अलग प्रत्याशियों के पक्ष में मतगणना एजेंट बने तीन शिक्षकों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में बीडीओ अमिताभ ने बताया कि मंगलवार को सुखसैना पंचायत की मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी सबिहा की शिकायत पर जब जांच किया गया तो पाया गया मदरसा शिक्षक मो. शमशाद आलम, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मो. अख्तर हुसैन व मो. रेहान अलग अलग प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट बने हुए थे। मो. शमशाद आलम नुरूल मदरसा परवन्ना में मदरसा शिक्षक हैं,वे मुखिया प्रत्याशी सोनम जहां के एजेंट बने हुए थे। मो. अख्तर हुसैन जो नृवसृजित प्राथमिक विद्यालय भंगोरा में पदास्थापित हैं, वे पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र सं. 17 के प्रत्याशी शमीम के एजेंट बने हुए थे। जबकि मो. रेहान प्राथमिक विद्यालय सिक्टिया में शिक्षक हैं, वे मुखिया प्रत्याशी फरहत जहां के एजेंट बने हुए थे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर तीनों शिक्षकों को मतगणना कक्ष से दबोचा गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनके खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment