जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया अनवरी खातून तथा एक अन्य मुखिया प्रत्याशी बीबी शबनम के समर्थकों के बीच बुधवार की रात्रि जमकर मारपीट हुई, जिसमें डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए। मारपीट के क्रम में मुखिया समर्थक एवं बीबी शबनम के समर्थकों ने एक-दूसरे के घरों में आग भी लगा दी। दोनों पक्षों की ओर से जोकीहाट थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
आवेदन के अनुसार मुखिया अनवरी खातून के समर्थक डीलर जफीरूद्दीन अन्नपूर्णा का चावल लेकर मटियारी आए तो डीलर पुत्र अबुलैश तथा हसन के पुत्र सोनू उर्फ मुर्तजा के बीच चुनाव संबंधी बातों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े की बात सुन डीलर वहां पहुंचा, उनके पहुंचते ही हसन कलाम, सलाम सहित लगभग 25 लोगों ने कहा कि तुम अनवरी को वोट क्यों दिये? इसी बात पर मुखिया प्रत्याशी शबनम के समर्थकों ने डीलर से 50,000 रंगदारी मांगी तथा घर में घूसकर लूटपाट किया तथा लाठी, डंडा से मारपीट कर गुफरान, नईम, अकबरी, रेहान, राजा, गुलबहार, नुसरत, मोसर्रत, रजाबुल आदि को जख्मी कर दिया। इस बीच जाते-जाते सबनम के समर्थकों ने गुफरान के घर में आग भी लगा दी। दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी शबनम के पति मो. हसन के आवेदन के अनुसार उनके पुत्र को मुखिया अनवरी के समर्थकों में से मुन्ना, मरगुब, गुफरान, ईशा आदि मारपीट कर रहे थे इसी बीच हल्ला सुनकर जैसे ही हसन आया तो मुखिया अनवरी के पति नजीब सहित 50-60 लोगों ने हसन के घर लूटपाट के क्रम में 25,000 नकद, जेवर, कपड़ा आदि लूट लिया तथा गोदाम में आग लगा दी, जिससे गोदाम में रखे लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस बीच विरोध करने पर शबनम समर्थकों में सलाम, जावेद, चमनआरा, जकरिया, मुर्तजा आदि घायल हो गए। घटना को लेकर गाव में तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने घटना की पुष्टि की है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की प्रक्रिया जारी था।
आवेदन के अनुसार मुखिया अनवरी खातून के समर्थक डीलर जफीरूद्दीन अन्नपूर्णा का चावल लेकर मटियारी आए तो डीलर पुत्र अबुलैश तथा हसन के पुत्र सोनू उर्फ मुर्तजा के बीच चुनाव संबंधी बातों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े की बात सुन डीलर वहां पहुंचा, उनके पहुंचते ही हसन कलाम, सलाम सहित लगभग 25 लोगों ने कहा कि तुम अनवरी को वोट क्यों दिये? इसी बात पर मुखिया प्रत्याशी शबनम के समर्थकों ने डीलर से 50,000 रंगदारी मांगी तथा घर में घूसकर लूटपाट किया तथा लाठी, डंडा से मारपीट कर गुफरान, नईम, अकबरी, रेहान, राजा, गुलबहार, नुसरत, मोसर्रत, रजाबुल आदि को जख्मी कर दिया। इस बीच जाते-जाते सबनम के समर्थकों ने गुफरान के घर में आग भी लगा दी। दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी शबनम के पति मो. हसन के आवेदन के अनुसार उनके पुत्र को मुखिया अनवरी के समर्थकों में से मुन्ना, मरगुब, गुफरान, ईशा आदि मारपीट कर रहे थे इसी बीच हल्ला सुनकर जैसे ही हसन आया तो मुखिया अनवरी के पति नजीब सहित 50-60 लोगों ने हसन के घर लूटपाट के क्रम में 25,000 नकद, जेवर, कपड़ा आदि लूट लिया तथा गोदाम में आग लगा दी, जिससे गोदाम में रखे लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस बीच विरोध करने पर शबनम समर्थकों में सलाम, जावेद, चमनआरा, जकरिया, मुर्तजा आदि घायल हो गए। घटना को लेकर गाव में तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने घटना की पुष्टि की है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की प्रक्रिया जारी था।
0 comments:
Post a Comment