Sunday, May 22, 2011

भरगामा : कहीं खुशी कहीं गम


भरगामा (अररिया) : मतगणना के साथ चुनावी परिणाम की घोषणा से कहीं खुशी-कहीं गम की स्थिति भरगामा में चौथे दिन शनिवार को भी समानान्तर रूप से बनी रही। स्थिति ऐसी रही कि घोषणा के बाद पराजित प्रत्याशी जहां मर्माहत से लगे वही विजयी घोषित किए गए चुनावी प्रत्याशियों के बीच उत्सव रंग-अबीर व गुलाल के कारण होली सा दृश्य रहा। वैसे अबतक में सामने आए चुनावी परिणामों में महज दो पंचायत कुशमौल और मुखिया पद से जयनगर पंचायत को छोड़कर शेष पंचायत का चुनावी परिणाम निहायत ही दिलचस्प व चौकाने वाला रहा। यहां तमाम कायासों के विपरीत पुराने चेहरे को पछाड़कर नए चेहरों ने इतिहास रचा। चूंकि चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा अपनाए गए हथकंडे के रूप में शाम-दाम-दंड-भेद के प्रयोग ने चुनावी परिणाम की घोषणा से ठीक पहले तक जहां प्रत्याशियों वे उनके समर्थकों के साथ आमजन को भी संशय में रखा। लोग चुनावी परिणाम को किसी न किसी रूप में चुनाव में प्रयुक्त चुनावी हथकंडे से जोड़कर कयास लगा रहे। ऐसे में अप्रत्याशित चुनाव परिणाम की घोषणा ने जीत के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

0 comments:

Post a Comment