Saturday, May 28, 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा : ड्राफ्ट के लिए बैंकों में उमड़ रही भीड़ अफरा-तफरी


अररिया/फारबिसगंज : शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म के लिए ड्राफ्ट बनवाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ बैंकों में उमड़ रही है, जिससे बैंककर्मियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं व ड्राफ्ट बनाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि बैंकों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए डीएसपी मो. कासिम, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह समेत पुलिस बल जिला मुख्यालय स्थित सभी बैंक जाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद छात्रों, उपभोक्ताओं व बैंक कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जब तक बैंकों में इसके लिए अलग तथा एक से अधिक काउंटर नहीं खोले जाएंगे तब तक यह परेशानी कम होने वाली नहीं है। ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसके लिए फार्म भरने की आखिरी तिथि 10 जून रखी गई है। नई व्यवस्था के तहत फार्म खरीदने के लिए एक सौ व पचास रुपये का बैंक ड्राफ्ट मांगा गया है। जिसके लिए तीन दिनों से छात्र बैंकों में ड्राफ्ट बनाने के लिए उमड़ रहे हैं। जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। कभी- कभी तो छात्र एवं बैंक कर्मियों के बीच नोकझोंक की नौबत आ जाती है। गुरुवार को स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, युनाइटेड बैंक आदि में ड्राफ्ट बनाने वालों की इतनी भीड़ हो गई कि बैंक कर्मियों को काम करने में भी परेशानी हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत भी झेलनी पड़ी।
फारबिसगंज से निप्र के अनुसार बिहार में भारी शिक्षकों पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली पात्रता परीक्षा को लेकर आवेदन भरने वाले लोगों का हुजूम बैंकों में ड्राफ्ट बनाने सहित जिला मुख्यालय में आवेदन पत्र जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी है। शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से मांगा गया एक सौ तथा पचास रुपये के ड्राफ्ट बनाने को लेकर उन्हें बैंकों की खाक छाननी पड़ रही है।

0 comments:

Post a Comment