अररिया : पंचायत चुनाव मतगणना कार्य जारी रहने तक जिला पदाधिकारी एम. सरवणन कार्यालयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। श्री सरवणन ने मंगलवार को जिला पंचायत राज कार्यालय व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में पंचायत कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आवंटन पंजी के बेतरतीब रख-रखाव पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही पंजी को नियमित रूप से गार्ड फाइल में रखने का निर्देश दिया। डीएम ने संचिका समीक्षा के क्रम में कहा कि एसी व डीसी बिल बनाने का कार्य हर हाल में 31 मई तक पूर्ण करें, अन्यथा कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए दलपति, न्याय मित्र, न्याय सचिव के मानदेय आवंटन की समीक्षा में पाया कि राशि को डीपीआरओ द्वारा प्रखंड कार्यालयों में उपावंटित कर दिया गया है। कार्यालय में लंबित 07 सीडब्ल्यूजेसी के मामलों को शीघ्र निष्पादन करने तथा कार्यालय अधीक्षक को हरेक पंद्रह दिन पर 0 सीडब्ल्यूजेसी, एमजेंसी व सूचना का अधिकार से संबंधित मामले के एक मामले, सेवांत लाभ से संबंधित तथा 15 जन शिकायत वादों के बारे में डीपीआरओ व कर्मियों को निबटाने का सख्त आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि तीन वर्ष पूरा करने वाले पंचायत सचिवों का ट्रांसफर शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने ऐसे पंचायत सचिवों की सूची तथा गत वर्ष ट्रांसफर के बाद योगदान आदि की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीपीआरओ विजय कुमार, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।
Wednesday, May 25, 2011
तीन वर्ष पूरा करने वाले पंचायत सचिवों का होगा ट्रांसफर : डीएम
अररिया : पंचायत चुनाव मतगणना कार्य जारी रहने तक जिला पदाधिकारी एम. सरवणन कार्यालयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। श्री सरवणन ने मंगलवार को जिला पंचायत राज कार्यालय व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में पंचायत कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आवंटन पंजी के बेतरतीब रख-रखाव पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही पंजी को नियमित रूप से गार्ड फाइल में रखने का निर्देश दिया। डीएम ने संचिका समीक्षा के क्रम में कहा कि एसी व डीसी बिल बनाने का कार्य हर हाल में 31 मई तक पूर्ण करें, अन्यथा कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए दलपति, न्याय मित्र, न्याय सचिव के मानदेय आवंटन की समीक्षा में पाया कि राशि को डीपीआरओ द्वारा प्रखंड कार्यालयों में उपावंटित कर दिया गया है। कार्यालय में लंबित 07 सीडब्ल्यूजेसी के मामलों को शीघ्र निष्पादन करने तथा कार्यालय अधीक्षक को हरेक पंद्रह दिन पर 0 सीडब्ल्यूजेसी, एमजेंसी व सूचना का अधिकार से संबंधित मामले के एक मामले, सेवांत लाभ से संबंधित तथा 15 जन शिकायत वादों के बारे में डीपीआरओ व कर्मियों को निबटाने का सख्त आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि तीन वर्ष पूरा करने वाले पंचायत सचिवों का ट्रांसफर शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने ऐसे पंचायत सचिवों की सूची तथा गत वर्ष ट्रांसफर के बाद योगदान आदि की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीपीआरओ विजय कुमार, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment