सिकटी (अररिया) : पल्स पोलियो अभियान से जुड़े पर्यवेक्षकों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक आयोजित कर अभियान से जुड़े कर्मियों को उचित पारिश्रमिक भुगतान की मांग की तथा अभियान के दौरान संध्याकालीन बैठक में प्रबंधन के कुव्यवस्था के कारण नाराजगी व्यक्त की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष अहमद रजा ने बताया कि विगत कई वर्षो पोलियो पर्यवेक्षक उसी मानदेय पर काम करते आ रहे हैं जहां महंगाई एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ी है फिर भी उन्हें वही मानदेय का भी नियमित भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसे में पर्यवेक्षक अपना खून जलाकर काम करने के विवश है। अगर कुव्यवस्था के बारे में बोला जाता है तो अभियान से हटाने की धमकी दी जाती है। उन्मुखीकरण, संध्याकालीन बैठक में देर रात तक रहने के बावजूद अल्पाहार आदि की व्यवस्था नही की जाती है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सक डा. जमील अहमद का कहना है कि अभियान में उपलब्ध संसाधन से निर्देशानुसार व्यवस्था की जाती है। कभी-कभी आवंटन की देरी से भुगतान में विलंब हो जाता है। बैठक में उपाध्यक्ष सूर्यानंद मंडल, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर निराला, पर्यवेक्षक देवनारायण, गुणानंद मुजीब, लक्ष्मण प्र. सुशील, जमशेद, गुरु प्रसाद, शंभू मधुकर, धर्मानंद, दिनेश, महावीर, राजेश, उगन लाल, बहादूर, प्रेमचंद, बुधन अली, भागीरथ, विजय, अखिलेश, अरविंद, अरुण कुमार यादव उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment