फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत चुनाव के मतपत्र की अधकट्टी (काउंटर फाइल) खेत में बरामद होने के मामले में ग्रामीण चुनाव आयोग पटना से मिलने की तैयारी में है। प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख सोनापुर के ग्रामीण सहित हारे हुए प्रत्याशी आगे जाने के लिए कमर कस रहे हैं। इधर इस मामले में जांच होने की संभावना नही के बराबर है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ने इस बाबत कहा कि मतपत्र की अधकट्टी मतदान के बाद रात को बूथ से ले जाने के क्रम में रास्ते में गिर जाने की संभावना है। एआरओ श्री कुमार ने कहा कि यह मानवीय भूल हो सकती है और इतना गंभीर मामला नही कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि बरामद काउंटर फाइल सोनापुर पंचायत के सरपंच चुनाव से संबंधित है जो करीब 400 की संख्या में है। अधिकारी ने कहा कि यहां जीत-हार का फैसला करीब 1900 मतों से हुआ है। इसलिए परिणाम प्रभावित होने की संभावना नही है।
0 comments:
Post a Comment