अररिया : टेम्पो, सवारी गाड़ी पर ओवरलोडिंग के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शहर के स्टैंड करानी के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डीटीओ सदनलाल जमादार ने की। इस अवसर पर एसडीओ डा. कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि टेम्पो या सवारी गाड़ी पर ओवरलोडिंग पैसेंजर बैठाने वाले चालक व संबंधित वाहन मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग रोकने में सभी किरानी सहयोग करें। डा. कुमार ने सभी किरानी को चालकों के साथ बैठक करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जीप, कमांडर, टेम्पो, सवारी आदि वाहन पर नियम के अनुसार ही पैसेंजर बिठाए, वरना कार्रवाई तय है। एसडीओ ने सभी स्टैंड पर शौचालय, यात्री शेड, पेयजल की व्यवस्था के लिए चालकों का कल्याण कोष बनाने का सुझाव दिया। वहीं डीटीओ श्री जमादार ने कहा कि बिना परमिट वाले टेम्पो को तुरंत जब्त किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के चालकों को वाहन से तुरंत उतारने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन व स्पीड कंट्रोल करने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, स्टैंड किरानी अजय झा, नसीम, एसला आलम, संजय राम, इसराईल, अशोक पासवान आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment