Thursday, May 26, 2011

बाबा जी कुटिया में महाअष्टयाम शुरू


अररिया : परमान नदी के 8किनारे स्थित बाबा जी कुटिया में मंगलवार की संध्या से छह दिवसीय महाअष्टयाम यज्ञ शुरू हो गया है। अष्टयाम में अररिया एवं नेपाल के एक दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। राम-नाम की धुन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की आपार भीड़ कुटिया पर लगनी शुरू हो गई है। कीर्तन मंडली में शामिल विभिन्न परिधानों में सजे छोटे- छोटे बच्चों का नृत्य दर्शकों को घंटों अष्टयाम कार्यक्रम में बैठने के लिए विवश कर रहे हैं। वहीं राम नाम से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए काली मां के साधक व कुटिया के संरक्षक नानू बाबा ने बताया कि परमान नदी किनारे स्थित हनुमान मंदिर में 24 वर्षो से लगातार अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को धार्मिक आस्था के प्रति जागरूक करना उनका कर्तव्य है।

0 comments:

Post a Comment