Sunday, May 22, 2011

नरपतगंज मतगणना केन्द्र पर नाबालिग छात्रों से लिया जा रहा काम


फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव को लेकर नरपतगंज प्रखंड के मतगणना केन्द्र पर नाबालिग छात्रों को भी काम पर लगाया गया है। उच्च विद्यालय नरपतगंज मतगणना केन्द्र परिसर में मतगणना कर्मियों तथा अधिकारियों को पानी पिलाने से लेकर मतदान-पेटी ढ़ोने के लिए मासूमों को ड्यूटी पर लगाया गया है। शुक्रवार को नरपतगंज मतगणना केन्द्र परिसर में काम पर लगे छात्रों में से एक ने अपना नाम दीपक कुमार राय (करीब 14 वर्ष) पिता विद्यानंद राय तथा दूसरा ललन कुमार राय (16 वर्ष) पिता राम कृपाल राय बताया। दीपक कुमार मध्य विद्यालय के वर्ग पांच का छात्र है। जबकि ललन कुमार उच्च विद्यालय नरपतगंज के दसवीं का छात्र है। दोनों ने बताया कि उसे 114 रु. प्रतिदिन देने की बात कही गई है। जिसमें उन्हें दो दिन काम करने पर 200 रु. दिया गया है। इधर नरपतगंज के आरओ नरेन्द्र कुमार सिंह ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया। नाबालिग छात्रों को चुनाव कार्य में ड्यूटी पर लगाए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है।

0 comments:

Post a Comment