Saturday, May 28, 2011

फार्म के लिए ड्राफ्ट नहीं मिलने पर छात्रों ने किया सड़क जाम


अररिया : शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म के लिए ड्राफ्ट नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को मुख्य बाजार स्थित चांदनी चौक को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटा तक बाजार आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। छात्रों ने मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर लगाकर चारों ओर से आने वाले मार्ग को बाधित कर दिया। बाद में नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह एवं अन्य पुलिस बल के समझाने-बुझाने के बाद छात्र शांत हुए। थानाध्यक्ष श्री सिंह छात्रों को लेकर बैंक पहुंचे और कर्मियों से साकारात्मक वार्ता कराई। इधर सड़क जाम करने में जुटे छात्रों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों की मनमानी से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। बैंक में ड्राफ्ट उपलब्ध रहने के बावजूद कर्मियों द्वारा ड्राफ्ट नहीं रहने का नोटिस चिपका दिया जाता है, जिससे छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। छात्रों ने यह भी बताया कि जिन छात्रों को ड्राफ्ट मिल भी जाता है तो उन्हें डीएससी कार्यालय से फार्म जल्दी नहीं दिया जाता है। छात्रों का कहना था कि यदि बैंक कर्मी अतिरिक्त काउंटर सुविधा एवं ड्राफ्ट बनाने में आनाकानी की तो वे लोग पुन: आंदोलन के विवश हो जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment