Saturday, May 28, 2011

जोकीहाट : पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी का निर्देश


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के भूना मजगांवा पंचायत के बूथ संख्या 318 पर चुनाव कार्यो में लापरवाही बरते जाने को लेकर पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी चुनाव कर्मियों पर डीएम एम सरवणन के निर्देश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र राम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। यह लापरवाही मतगणना के दौरान प्रकाश में आई है। शुक्रवार को जब बूथ संख्या 318 की मतपेटी खोली गई तो डाले गए मतपत्रों पर न तो पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर पाए गए और न ही मोहर का निशान। निर्धारित चिह्न वाले मोहर के बदले किसी अन्य मोहर का इस्तेमाल इस बूथ पर किया गया था। जिस कारण मुखिया व सरपंच को छोड़ पंसस, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य के चुनाव परिणाम पर निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र राम ने शुक्रवार को रोक लगा दिया। प्रेक्षक सतीश चंद्र झा ने बताया कि रूके चुनाव परिणाम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग पटना से दिशा निर्देश मांगा गया है। आयोग के निर्देशानुसार ही परिणाम घोषित होंगे। गौरतलब है कि निवर्तमान उप प्रमुख तारिक अनवर उर्फ नन्हा इसी क्षेत्र से पंसस पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। उधर, लापरवाही बरतने वाले बूथ नंबर 318 के सभी मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

0 comments:

Post a Comment