अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले में शामिल आरोपी पूर्व जिला पदाधिकारी अमरेन्द्र नारायण सिंह को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पुलिस अब तत्कालीन उप विकास आयुक्त बाल्मिकी प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बना रही है। कांड के अनुसंधानकर्ता आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में करीब एक घंटे तक तक इस रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जल्द ही डीडीसी की गिरफ्तारी के लिए उनके गृह क्षेत्र रवाना हो रही है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा के दौरान अररिया के डीआरडीए सभा भवन में आयोजित बैठक में डेहटी पैक्स घोटाला पर विशेष चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अररिया थाना कांड संख्या 289/11 दर्ज कराई गई। इस मामले में पूर्व जिला पदाधिकारी अमरेन्द्र नारायण सिंह, उप विकास आयुक्त बाल्मिकी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, आर के शर्मा, बीर बहादुर सिंह, गणपत मोदी, त्रिवेणी प्रसाद समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इन लोगों पर आरोप है कि अवैध रकम की उगाही की मंशा से योजनाओं की राशि राष्ट्रीय कृत बैंकों में जमा नही कराकर डेहटी पैक्स में जमा कराई गई। जो रकम धरातल पर नहीं पहुंचकर बंदर बांट हो गई। इस मामले में तत्कालीन डीएम अमरेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से न्यायाधीश सत्येंद्र रजक ने उन्हें जमानत दे दी। अब तक इस मामले में सात अभियुक्तों ने न्यायालय से जमानत ले ली है, जबकि डीडीसी बाल्मिकी प्रसाद आज भी फरार हैं।
0 comments:
Post a Comment